Ration card online apply 2020 in hindi :-
इस पोस्ट में हम Ration Card कैसे बनवाए,
Ration Card कितने प्रकार
के होते है, और Ration Card बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत
पड़ती है , की जानकारी देने जा रहे है | अगर आप अपना Ration Card बनवाना चाहते
है या फिर उसमे कोई परिवर्तन करवाना चाहते है तो आपको पूरी जानकारी मिलेगी |
Ration Card क्या
है ?
Ration Card एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे भारत
के गरीब लोग सस्ते दर पर राशन प्राप्त कर सकते है जैसे गेहू, चावल
आदि | साथ ही Ration
Card से सरकारी योजनाओ में आरक्षण का फायदा भी मिलता है जैसे BPL राशन
धारको को बच्चो के एडमिशन करवाने में भी मदद मिलती है साथ Ration Card को एड्रेस
प्रूफ के तौर पर भी उपयोग कर सकते है बैंक खता खोलने में गैस कन्नेक्शन लेने में
पासपोर्ट वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में |
Ration Card कितने
प्रकार के होते है ?
Ration Card तीन प्रकार के होते है राज्य सरकार अलग अलग
परिवारों को उनकी की स्थिति के अनुसार उन्हें Ration Card प्रदान करती है।
अंत्योदय Ration Card
- ( AAY Ration Card ) अंत्योदय Ration Card सबसे गरीब
परिवार को दिया जाता है |
बीपीएल Ration Card
- ( BPL Ration Card ) बीपीएल Ration Card गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को दिया
जाता है |
एपीएल Ration Card - (APL
Ration Card ) एपीएल Ration Card
गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वालो को दिया जाता है |
Ration Card राज्यों के हिसाब से पीले, गुलाबी,
हरे
और सफेद नीले रंगों में बनाया जाता है। यह यूनिफॉर्म कलर है जो देश के सभी राज्यों
में फॉलो किया जाता है।
Ration Card बनवाने
के पात्रता ?
Ration Card बनवाने के लिए कोई भी भारत का नागरिक आवेदन कर
सकता है उसको विवाहित होना चाहिए साथ ही परिवार में पहले किसी कर के पास Ration Card नहीं होना
चाहिए और उसकी वार्षिक आय Ration
Card बनाए योग्य होनी चाहिए।
Ration Card के लिए
जरुरी दस्तावेज
Ration Card बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट
देने पड़ेंगे जब आप आवेदन करेंगे जैसे : वोटर आईडी, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, विजली बिल, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी पासपोर्ट
साइज फोटो आदि | अगर
आप निवास का कोई प्रमाण पत्र प्रदान नहीं कर सकते हैं तो आपके क्षेत्र के एफएसओ
आपके पड़ोस में दो गवाओं से विवरण दर्ज करके पूछताछ करेंगे और राशन बनाने की
प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे इसमें 7 से 15 दिन तक लग सकते है |
Ration card online apply 2020 in hindi - Ration Card बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?
Ration Card बनवाने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर
सकते है पहला तरीका है ऑनलाइन दूसरा तरीका है ऑफलाइ\न ये आपके राज्य पर निर्भर करता है की वहां किस तरह की सुविधा दी गई
है बहुत से राज्यों में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको अपने राज्य की
फ़ूड एंड सिक्योरिटी डेपॉर्टेन्ट की वेबसाइट पर जाना होगा अगर ऑनलाइन सुविधा है तो
फॉर्म भर कर उसकी कॉपी और डाक्यूमेंट्स के साथ अपने एरिया के सर्कल ऑफिस में जमा
कर सकते है |
Ration card online apply UP 2020 - उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन करवा सकते है आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप Ration
Card बनवाने लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए आपको अपने पास के CSC यानि
ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा वह से अपने नए Ration Card के आवेदन किया जायेगा साथ अपने जरुरी
दस्तावेज जरूर ले कर जाये और आवेदन करने के बाद आपको ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की कॉपी
एरिया के सर्कल ऑफिस में जमा करनी पड़ सकती है |
CSC यानि
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे पता करें ?
अगर आप CSC यानि
ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से Ration Card बनवाने लिए आवेदन करना चाहते है तो आप
ऑनलाइन CSC यानि ग्राहक सेवा केंद्र का पता लगा
सकते है इस https://locator.csccloud.in/
लिंक पर क्लिक करने और अपना राज्य जिला
और गावं चुने आपके एरिया के सभी ग्राहक सेवा केन्द्रो की लिस्ट मिल जाएगी।
Ration Card बनवाने
के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आपके राज्य में Ration
Card ऑनलाइन बनवाने
की सुविधा नहीं है तो आप ऑफलाइन मोड़ से आवेदन कर सकते है जिसके लिए पहले आपको नया Ration
Card बनवाने का
आवेदन फॉर्म भरना होगा और फिर जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने एरिया के सर्कल ऑफिस
में जमा करना होगा यह फॉर्म आप अपने राज्य की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है |
Ration Card
वेबसाइट लिंक :- अपने राज्य का फॉर्म डाउनलोड / ऑनलाइन आवेदन करें
मध्यप्रदेश http://nfsa.samagra.gov.in/
उत्तर प्रदेश https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
बंगाल https://wbpds.wb.gov.in/
छत्तीसगढ़ http://khadya.cg.nic.in/
Ration Card में
नया नाम कैसे जुड़वाये
Ration Card में नया नाम कुछ ही कंडीशन में जोड़ा
जाता है जैसे की किसी की सादी हो गई हो या किसी नए सदस्य का जन्म हुआ हो या किसी
का नाम कट गया हो अगर Ration Card में किसी का नाम जुड़वाना चाहते है तो आप दो
तरीको से जुड़वाँ सकते है पहला तरीका है ऑनलाइन मोड जिसके लिए आपको ग्राहक सेवा
केंद्र यानि अपने एरिया के ऐसे दुकान पर जो पहले से Ration
Card या और सरकारी
योजना का काम करता हो उसके जरिये आप अपने Ration Card में नया नाम जुड़वाँ सकते है बस आपको
अपने Ration Card की
जानकारी और जिसका नाम जोड़ना है उसका आधार कार्ड नंबर देना होगा और ऑनलाइन नाम जुड़
जायेगा और अगर ऑनलाइन नाम जुड़ने में दिक्कत आती है तो आप अपने एरिया के फ़ूड
सिक्योरिटी कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते है और आपका या आपके परिवार के सदस्यों
का नाम जुड़ यागेगा |
Ration card online apply 2020 in hindi
Reviewed by Admin
on
Tuesday, April 28, 2020
Rating:

No comments: