IRCTC
EPAYLATER KYA HAI, EPAYLATER क्या है, EPAYLATER से टिकट कैसे बुक करें, कहा कहा यूज़
कर सकते है EPAYLATER को, EPAYLATER को यूज़ करने के फायदे ? HOW BOOK TICKET USING
EPAYLATER, IRCTC BOOK NOW PAY LATER SERVICE.
आज
के
समय
में
सायद
कोई
भी
ऐसा
नहीं
होगा
जो
RAIL से
सफर
नहीं
करता
होगा
कभी
न
कभी
TRAIN से
सफर
करना
ही
पड़ता
है
| कई
बार
हमें
ट्रेनों
में
कन्फर्म
SEAT नहीं
मिल
पति
है
और
हमें
तत्काल
TICKET बुकिंग
का
सहारा
लेना
पड़ता
है
लेकिन
उसमे
भी
कई
बार
हमारी
TICKET BOOK नहीं
हो
पति
है
आज
के
समय
में
TRAIN की
TICKET3 - 4 महीने
पहले
ही
BOOK हो
जाती
है
लेकिन
कई
बार हमारे
पास पैसे
नहीं
होने
के
कारण
हम
TICKET नहीं
BOOK कर
पाते
है
और
जब
पैसे
होते
है
तब
हमें
TRAIN में
कन्फर्म
SEAT नहीं
मिलती
है
लेकिन
अब
इस
समस्या
को
ध्यान
में
रखते
हुए
IRCTC ने
नई
सुविधा
प्रदान
की
है
EPAYLATER इस
सुविधा
के
माध्यम
से
अब
आप
अपनी
TICKET बिना
पैमेंट
किये
ही
BOOK कर
सकते
है,
मतलब
आपको
TICKET BOOK करते
समय
पेमेंट
नहीं
करनी
पड़ेगी
लेकिन
बाद
में
आपको
पेमेंट
करनी
होगी,
इसके
लिए
कुल
14 दिनों
का
समय
मिलता
है
14 दिनों
में
पेमेंट
कर
सकते
है,
इस
सुविधा
से
तत्काल
TICKET BOOK करने
में
भी
मदद
मिलेगी
कई
बार
पेमेंट
करने
में
ही
समय
चला
जाता
है
और
तत्काल
TICKET BOOK नहीं
हो
पाती
है
अब
आप
E PAYLATER के
माध्यम
से
TICKET BOOK कर
सकते
है
|
EPAYLATER क्या है ?
IRCTC ने
EPAYLATER के
साथ
साझेदारी
की
है,
EPAYLATER एक
पेमेंट
GATEWAY है
जो
'BUY NOW PAYLATER' की
सुविधा
प्रदान
करती
है
यानि
की
इसकी
मदद
से
आप
बिना
PAY किये
TICKET BOOK कर
सकते
है
और
बाद
में
PAY कर
सकते
है
इसके
लिए
कुल
14 दिनों
का
समय
दिया
जाता
है,14
दिन
के
अंदर
पैसे
वापस
करने
पर
किसी
भी
तरह
का
ब्याज
नहीं
लगता
है।
14 दिनों
में
पैसे
वापस
नहीं
करने
पर
3.5 फीसदी
का
चार्ज
देना
होता
है
| EPAYLATER अपने CUSTOMER को 20 हजार रुपए तक क्रेडिट
की
सुविधा
देती
है
।
इस
क्रेडिट
की
मदद
से
आप
कई
तरह
की
खरीददारी
से
लेकर
यूटिलिटी
बिल
का
भुगतान
भी
कर
सकते
हैं।
कहा कहा यूज़ कर सकते है EPAYLATER को:-
EPAYLATER ने VAERORGANIC, POWER2SME, BIZONGO, AMAZON ,
CHROMA ,GOODBOX, IXIGO , PVR जैसी
कई
कंपनियों
से
टाईअप
किया
है।
इन
कंपनियों
से
भी
खरीदारी
करने
के
लिए
या
बिल
का
भुक्तान
या
टिकट
बुक
करने
के
लिए
भी
आप
EPAYLATER का
यूज़
कर
सकते
है
और
बाद
में
भुकतान
कर
सकते
है
|
EPAYLATER को यूज़ करने के फायदे
:-
(1) EPAYLATER को यूज़
करने
के
कई
फायदे
है
जैसे
की
आपके
पास
पैसे
न
होने
के
स्थिति
में
भी
टिकट
बुकिंग
या
खरीदारी
कर
सकते
है
|
(2) EPAYLATER को यूज़
करने
से
तत्काल
टिकट
बुक
करते
समय
कार्ड
डिटेल
भरने
की
जरुरत
नहीं
होती
है
जिससे
टिकट
बुक
होने
में
आसानी
होती
है
|
EPAYLATER की सुविधा कैसे मिलेगी :-
EPAYLATER का यूज़
करके
टिकट
बुक
करने
के
लिए
सबसे
पहले
आपको
EPAYLATER की
वेबसाइट
WWW.EPAYLATER.IN पर
जाना
होगा
वहां
पर
आपको
REGISTER करना
होगा
रजिस्ट्रेशन
करने
के
लिए
सबसे
पहले
आपको
अपना
मोबाइल
नंबर
भरना
होगा
फिर
उस
मोबाइल
नंबर
पर
एक
OTP आएगा
उसको
भरना
होगा
फिर
आपको
अपने
डॉक्यूमेंट
अपलोड
करने
होंगे
इसके
लिए
आपको
अपना
पैन
नंबर
और
आधार
कार्ड
का
इस्तेमाल
करना
होगा।
इनका
ऑनलाइन
वेरिफिकेशन
होते
ही
अकाउंट
एक्टिव
हो
जायेगा
। जिसके
बाद
आपको
एक
लिमिट
मिल
जाएगी
की
कितना
AMOUNTआप
यूज़
कर
सकते
है
|
EPAYLATER से टिकट कैसे बुक
करें ?
PAYLATER से टिकट
बुक
करने
के
लिए
सबसे
पहले
आपको
IRCTC की
वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर
जाना
है
फिर
आपको
अपनी
यात्रा
की
डिटेल
भरनी
है
कहा
से
कहा
तक
जाना
चाहते
है
फिर
ट्रैन
का
सिलेक्शन
करना
है
और
फिर
आपको
पसेंसेर
डिटेल
डालनी
है
जिनके
लिए
टिकट
बुक
करनी
है
अगर
आपने
पहले
कभी
IRCTC से
टिकट
बुक
की
होगी
तो
आपको
ये
सभी
प्रोसेस
पता
होगा
|
अपनी पूरी जानकारी भरने एक बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा यहां पर आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,मोबाइल वॉलेट,भीम और नेट बैंकिंग और EPAYLATER का ऑप्शन दिया जाएगा।
अपनी पूरी जानकारी भरने एक बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा यहां पर आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,मोबाइल वॉलेट,भीम और नेट बैंकिंग और EPAYLATER का ऑप्शन दिया जाएगा।
यहाँ
आपको
( PAY ON DELIVERY/ PAYLATER ) पर
क्लिक
करना
है
,
इसके
बाद
आपके
सामने
एक
नया
पेज
ओपन
होगा
जो
की EPAYLATER का होगा
जहां
आपको
अपना
मोबाइल
नंबर
एंटर
करना
है
फिर
आपके
मोबाइल
में
एक
OTP आएगा
उसको
भरना
है
और
फिर
आगे
की
प्रकिया
का
पालन
करना
है
और
आपकी
TICKET बुक
हो
जाएगी
और
24 घंटे
में
आपको
आपकी
TICKET मिल
जाएगी
|
14 दिनों में लौटाने होंगे
पैसे :-
EPAYLATER का यूज़
करने
टिकट
बुक
करने
के
14 दिनों
के
अंदर
आपको
पैसे
वापस
करने
होंगे
14 दिन
में
नहीं
वापस
करने
पर
3.5 फीसदी
का
चार्ज
देना
होगा,
EPAYLATER के
पैसे
नहीं
लौटाने
पर
आपका
अकाउंट
ब्लॉक
किया
जा
सकता
है
|
निस्कर्स :-
EPAYLATER IRCTC द्वारा
शुरू
की
गई
काफी
अच्छी
सुविधा
है
इसका
उसे
करके
आप
जरुरत
के
समय
बिना
पेमेंट
किये
टिकट
बुक
कर
सकते
है
और
बाद
में
पेमेंट
कर
सकते
है
इस
सुविधा
से
तत्काल
टिकट
बुक
करने
में
भी
काफी
मदद
मिलती
है
| EPAYLATER से
टिकट
बुक
करने
पर
हमें
बार
बार
आपकी
डेबिट
कार्ड
या
क्रेडिट
कार्ड
डिटेल
बार
बार
नहीं
भरनी
पड़ती
है
| EPAYLATER IRCTC द्वारा
शुरू
की
बहुत
ही
सुविधा
जनक
सर्विस
है
आप
जरुरत
के
समय
इसका
उसे
कर
सकते
है
और
बाद
में
पैसे
वापस
कर
सकते
है
|
आशा
करते
है
हमारे
द्वारा
दी
गई
जानकारी
आपको
अच्छी
लगी
होगी
ऐसे
ही
जानकारी
पाते
रहने
के
लिए
हमारे
यूट्यूब
चैनल
MYHINDI HELP को
जरूर
सब्सक्राइब
करलें
और
अगर
EPAYLATER से
जुड़ा
हुआ
कोई
सवाल
है
तो
कमेंट
बॉक्स
में
जरूर
लिखे
धन्यबाद
|
ये भी पढ़ें :-
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भरी जुर्माना ?
प्रधान मंत्री आवास योजना में ऑनलाइन अप्लाई करे ?
सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोले पूरी जानकारी ?
किसान पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे ?
10% सवर्ण आरक्षण EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाये ?
आयुष्मान भारत योजना कार्ड कैसे बनवाये ?
पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?
IRCTC Epaylater Kya hai : How to book ticket using Irctc Epaylater
Reviewed by Admin
on
Saturday, December 21, 2019
Rating:

No comments: