Bigg Boss All Season Winner Name List | Big Boss all Season Host List
Bigg Boss All Season Winner Name List with Images | Big
Boss all Season Host List |Big Boss 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12, Winner List | Big
Boss क्या
है ? |
Big Boss में
कैसे जाये | Bigg boss 13 apply online |
Big Boss क्या है ?
बिगबॉस टीवी पर प्रसारित होने वाला काफी फेमस धारावाहिक है | Big Boss एक तरह का Game शो है जिसमे भाग लेने वाले लोगो को एक घर में रहना होता है Big Boss के लिए हर साल एक नया घर बनाया जाता है | इस घऱ में आने वाले Contestant को तीन महीने इसी घर में रहना होता है | बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में
Contestant को कोई जानकारी नही होती। Big Boss में Contestant को अपना काम खुद ही करना होता है तथा Contestant को कुछ टास्क दिए जाते है जिनको पूरा करना होता है | Big Boss के पहले
सप्ताह से ही Contestant को घर में रहने वालों के द्वारा नॉमिनेटेड किया जाता है और जिसको जनता द्वारा कम वोट मिलते है उसे घऱ से बेदखल कर दिया जाता है। बिगबॉस में पहले सिर्फ बॉलीवुड हस्तियों को शो में शामिल किया जाता है। लेकिन बाद में आम लोगों को भी बिगबॉस शामिल किया गया। इस घर के सारे नियम बिगबॉस द्वारा बनाये जाते है जो कभी भी बदले जा सकते है | बिगबॉस का विजेता जनता द्वारा तय किया जाता है जिसे जनता द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है और सबसे ज्यादा वोट मिलते है वही बिगबॉस का विजेता बनता है |
बिगबॉस का कॉन्सेप्ट नीदरलैंड में प्रसारित होने वाले शो Big Brother से लिया गया है | Big Boss पहला एपीसोड 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था |
Big Boss के अब तक कुल 12 एपीसोड प्रसारित हो चुके है | पहले बिग बॉस सोनी टीवी में प्रसारित किया जाता था बाद में इसे कलर्स पर प्रसारित किया जाने लगा | इस शो की सीधी टक्कर सोनी टीवी के फेमस शो KBC कौन बनेगा करोड़ पति से होती है जिसको अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाता है |
Big Boss all Sesson Host List
Big Boss Season 1 Host:- बिग बॉस Season 1 2006 में प्रसारित किया गया था और इसको अरशद वारसी ने होस्ट किया था |
Big Boss Season 2 Host:- बिग बॉस Season 2 2008 में प्रसारित किया गया था और इसको शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था |
Big Boss Season 3 Host:- बिग बॉस Season 3 2009 में प्रसारित किया गया था और इसको अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया था |
Big Boss Season 4 Host:- बिग बॉस Season 4 2010 में कलर्स द्वारा प्रसारित किया गया था और इसको सलमान खान ने होस्ट किया था
|
Big Boss Season 5 Host:- बिग बॉस Season 5 2010 में कलर्स द्वारा प्रसारित किया गया था और इसको संजय दत्त ने होस्ट किया था
|
Big Boss Season 6 To 12 Host:- बिग बॉस Season 6 से 12 तथा मौजूदा एपीसोड सलमान खान द्वारा ही होस्ट किये जाते है |
Bigg Boss All Season Winner Name List
सीजन 1 – बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर 2006 प्रसारित किया गया था, जिसका फाइनल 26 जनवरी 2007 को हुआ था | इसको अरसद वारसी ने होस्ट किया था जिसके विजेता राहुल रॉय रहे थे | राहुल रॉय फिल्म जगत के एक जाने माने कलाकार है | राहुल रॉय को फिल्म आशिकी से बहुत बड़ी पहचान मिली थी आशिकी फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी |
सीजन 2 – बिग बॉस का दूसरा सीजन सन 2008 में प्रसारित किया गया था इसकी होस्ट शिल्पा शेट्टी थी, जो उस दौरान बिग ब्रदर 5 जीत कर आई थी. इस सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक थे, आशुतोष कौशिक रोडिस 5 के विजेता भी थे |
सीजन 3 – यह सीजन साल 2009 में प्रसारित किया गया था. इस सीजन
को बिग बी यानि अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया था. इस सीजन के विजेता विन्दु दारा सिंह रहे थे,
सीजन 4 – बिग बॉस सीजन 4 2011 में प्रसारित किया गया था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस शो की विजेता टीवी जगत का जाना माना चेहरा व सबकी लाडली श्वेता तिवारी रही थी |
सीजन 5 – बिग बॉस सीजन 5, 2012 में टेलीकास्ट किया गया था इस सीजन के होस्ट संजय दत्त थे, इस सीजन की विजेता टीवी की फेवरेट बहु कुमकुम यानि जूही परमार रही थी.
सीजन 6 – बिग बॉस सीजन 6, का फिनाले
2013 में हुआ था. इस सीजन से सलमान खान बतौर होस्ट पूरी तरह से वापस आ गए थे और जबसे लेकर अभी तक वे बिगबॉस को होस्ट कर रहे है इस सीजन की विजेता
उर्वशी ढोलकिया रही थी |
सीजन 7 – यह सीजन 2013 में प्रसारित किया गया था | इस सीजन को भी सलमान खा ने ही होस्ट किया था. इस सीजन की विजेता एक बार फिर एक महिला थी. इस बार विजेता गौहर खान थी |
सीजन 8 – Big Boss सीजन 8
2015 में प्रसारित किया गया था, इस सीजन को भी सबके फेवरेट होस्ट सलमान खान ने ही होस्ट किया था. इसका ग्रैंड फिनाले 2015 में हुआ था, जिसके विजेता टीवी कलाकार गौतम गुलाठी थे. इस सीजन में उनको कड़ी टक्कर टीवी व फिल्म स्टार करिश्मा तन्ना ने दी थी, जो दुसरे नंबर पर रही थी |
सीजन 9 – Big Boss सीजन 9 2016 में प्रसारित हुआ था. यह शो भी सलमान खान ने ही होस्ट किया, और इस सीजन के विनर प्रिंस नरूला थे. प्रिन्स नरूला इसके पहले रोडिस व स्पलिटविला जैसे रियलिटी शो भी जीत चुके है. दुसरे नंबर पर रिषभ सिन्हा थे, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन देकर अपने दर्शकों का दिल जीत लिया था |
सीजन 10- Big Boss सीजन 10 की शुरुवात 16 अक्टूबर 2016 को हुई थी और 29 January 2017 को इसका फाइनल एपीसोड टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को भी सलमान खान ने ही होस्ट किया था. इस सीजन को मनवीर गुर्जर ने जेता था. और VJ Bani दूसरे नंबर पर रही थी |
सीजन 11 – Big Boss सीजन 11 2018 में समाप्त हुआ था और इस सीजन को भी सलमान ने ही होस्ट किया था और इसकी विजेता शिल्पा शिंदे थी. शिल्पा शिंदे टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस है. शिल्पा शिंदे भाभी जी घर पर है से सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी |
सीजन 12 – Big Boss सीजन12 2018 में प्रसारित हुआ था. और इस सीजन को भी सलमान खान ने ही होस्ट किया था इस सीजन का फॉर्मेट विचित्र जोड़ियों का था, बिग बोस 12 में श्री संत, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर अनूप जलोटा एवं करणवीर बोहरा जैसे सेलेब्रिटी शामिल थे. Big Boss सीजन12 की विजेता दीपिका कक्कड़ थी
Big Boss में कैसे जाये | Bigg boss 13 apply online
जैसा की हम सभी जानते है बिगबॉस को इंटरस्टिंग बनाने के लिए आम लोगो को भी इसमें बुलाया जाता है जिसके लिए आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है फिर कलर्स चैनल द्वारा लोगो को चुना जाता है ऑडिशन के लिए जैसा की बिग बॉस 13 की शुरुआत होने वाले है. Bigg boss 13 में online Apply करने के लिए आप इस लिंक https://www.voot.com/biggboss पर क्लिक करके कलर्स चैनल की पार्टनर वेबसाइट www.voot.com पर जा सकते है जहा पर आप Bigg boss 13 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
बिग बॉस में जाने के लिए जरुरी बातें
Bigg boss में जाने के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए |
Bigg boss में जाने वाले को भारत का नागरिक होना चाहिए |
आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ होना चाहिए |
Bigg boss 13
apply online
Bigg boss 13 में जाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे आवेदन फॉर्म पर पहुंच सकते है जहा आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी जिसके बाद फॉर्म सबमिट करना होगा फॉर्म सबमिट करने के बाद कलर्स टीवी की और से सिलेक्शन किया जायेगा |
Note:- बिग बॉस में जाने के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं वसूली जाती है अतः आपसे अनुरोध अगर कोई पैसे की डिमांड करे तो ऐसे ऑफर से बचे |
Bigg Boss All Season Winner List | Big Boss all Season Host List
Reviewed by Admin
on
Monday, August 26, 2019
Rating:
