How to change
Address in aadhar card online | How to change Address in Aadhar card without
Address proof | How to change address in aadhar after marriage | documents
required for address change in aadhar card after marriage | husband address
proof for wife aadhar card | aadhar card me address change karne ke liye
document | Aadhar card me address change karne ka tarika.
अगर आपका पता बदल जाता है या कहे की आप एक सहर से दूसरे सहर में रहने लगते है| तो आपको अपने पते का प्रमाण पत्र देने में काफी समस्या आती है और आज कल ज्यादातर सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए तथा अन्य काम करने के लिए आधार कार्ड देना जरुरी हो गया है| ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड का एड्रेस भी चेंज करवाना पड़ता है | अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए पहले एड्रेस प्रूफ देना होता था जिसकी वजह से कभी मुश्किल होती थी लेकिन अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने आधार में पता बदलने की प्रक्रिया को चेंज कर दिया है अब आप घर बैठे बैठे बिना अपना एड्रेस प्रूफ दिए अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज कर सकते है |
How to change Address in aadhar card online
ऑनलाइन पता बदलने का PROCESS
ये भी पढ़ें :-
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भरी जुर्माना ?
प्रधान मंत्री आवास योजना में ऑनलाइन अप्लाई करे ?सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोले पूरी जानकारी ?
किसान पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे ?
10% सवर्ण आरक्षण EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाये ?आयुष्मान भारत योजना कार्ड कैसे बनवाये ?
पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

How to change Address in aadhar card online
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए जहा पर आप रह रहे है| वहा पर मकान मालिक, रिस्तेदार दोस्त में किसी एक को से आप मदद ले सकते है | उसके पास पहले से मौजूद उसके आधार कार्ड के द्वारा आप अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदल सकते है | आधार कार्ड का एड्रेस सत्यापन करने के लिए पहले आपको सत्यापन कर्ता से सहमति लेनी होगी तथा आपको ऑनलाइन अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदलने के लिए आपका मोबाइल नंबर और सत्यापित कर्ता का मोबाइल नंबर लिंक होगा जरुरी है |
ऑनलाइन पता बदलने का PROCESS
सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/ पर जाना होगा|
इसके बाद ( Update your address online ) वाले ऑप्शन में क्लिक करना है |
फिर नया पेज खुलेगा यहाँ पर (1) Update Address और (2) Request for Address Validation Letter का ऑप्शन मिलेगा । आपको Request for Address Validation Letter वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर CAPTCHA डालने के बादSend OTP पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एकOTP आएगा उसको डालना है और फिर लॉगिन करना है |
उसके बाद जो आपका एड्रेस वेरीफाई करेगा उसका (Verifier) का आधार कार्ड नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा आपको इस नंबर को सेव करके रखना है क्योंकि आगे के प्रोसेस के लिए इस नंबर की जरूरत होगी |
और साथ में सत्यापित कर्ता (Verifier) के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी और एकLINK आएगा । जिसके बाद सत्यापित कर्ता (Verifier) को उस लिंक पर क्लिक करके आपके आधार का एड्रेस अपडेट करने के लिए अपनी सहमति देनी होगी। सत्यापित कर्ता की सहमति देने के बाद आपके के मोबाइल पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
मैसेज आने के बाद आपको तीसरे ऑप्शन Update Address पर क्लिक करना है । इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर या आधार नंबर और OTP का इस्तेमाल करके Login करना है । लॉगिन होने के बादआप अपने आधार कार्ड का प्रीव्यू देख सकते है |
इसके बाद Address Validation Request पर क्लिक करना है |
पूरा प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद डाक द्वारा आपके पास एक एड्रेस वेरिफिकेशन लेटर सत्यापित कर्ता(Verifier) के एड्रेस पर भेजा जाएगा। इस लेटर में एक कोड होगा जिसके मिलने के बाद आपको फिर सेhttps://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और यहाँ पर आपको Update Address वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको Have address validation letter पर क्लिक करना होगा | और फिर यहाँ पर आपको जो लेटर मिला है उस पर दिए गए कोड को डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है और फिर Verify बटन पर क्लिक करना है |
लेटर रिसीव करने के बाद आधार धारक को फिर से स्टेप3 में दिए गए Update Address बटन पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा और Have address validation letter के सामने दिए गए चेक बॉक्स पर चेक टिक करके सबमिट करना होगा। जिसके बाद आपका एड्रेस कुछ समय बाद चेंज हो जायेगा और आपको एक मैसेज भी भेजा जायेगा और उसके बाद आप एड्रेस चेंज किया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
इस तरह से आप अपने आधार कार्ड का पता बिना अपना डॉक्यूमेंट दिए आसानी से बदल सकते है |
ये भी पढ़ें :-
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भरी जुर्माना ?
प्रधान मंत्री आवास योजना में ऑनलाइन अप्लाई करे ?सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोले पूरी जानकारी ?
किसान पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे ?
10% सवर्ण आरक्षण EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाये ?आयुष्मान भारत योजना कार्ड कैसे बनवाये ?
पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?
How to Change Address in Aadhar card आधार कार्ड में एड्रेस (Change ) करे 2 मिनट में
Reviewed by Admin
on
Monday, March 25, 2019
Rating:

No comments: