Kanya Sumangala Yojana Online Registration, kanya sumangala yojana Application form, kanya sumangala yojana online registration official website, kanya sumangala yojana online registration Kaise Kare, Uttar Pradesh kanya sumangala yojana Documents required. Kanya sumangala yojana 2019.
आवेदन करने के लिए एड्रेस प्रोफ जैसे की Aadhar card, Voter Id card, Ration card, Telephone Bill, Water Bill में से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा |
और एक Identity Proof जैसे की Aadhar card, Voter Id card, Ration card, Pan card अदि दे सकते है |
आवेदन करने वाले की पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी देनी होगी |
जन्म लेने वाले बच्चे की फोटो ग्राफ तथा माता पिता के साथ बेटी की फोटो भी देनी होगी |
साथ ही Affidavit भी देना होगा |
हर क़िस्त के लिए अलग अलग दस्तावेज देंगे होंगे जो की इस प्रकार है |
Ayushman bharat Yojana आयुष्मान भारत योजनाकी पूरी जानकारी
बृद्धापेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदनकैसे करे ?
पोस्टऑफिस RD Account कैसे खोले
Voter id card बनवाने केलिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
प्रधानमंत्रीश्रमयोगी मानधन पेंशन योजना Eligibility Age limit
प्रधानमंत्रीकिसान सम्मान निधि योजना
10% सवर्णआरक्षण General Reservation Eligibility
प्रधानमंत्रीश्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में कैसे अप्लाईकरे
कन्या सुमंगला योजना क्या है ?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेटियों के लिए नई योजना की शुरुआत की है, इस योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना (KANYA SUMANGLA YOJANA ) रखा गया है, कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता देगी, कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों कुल 15 हजार रुपए दिए जायेंगे | इस योजना का लाभ बेटी के पैदा होने से लेकर उसके ग्रेजुएशन पूरा करने तक मिलेगा, इस योजना का कुल 6 बार में मिलेगा | KANYA SUMANGLA YOJANA का ऐलान बजट के दौरान किया गया था इस योजना के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके पत्र ब्यक्ति इसके लिए आवेदन घर बैठे बैठे कर सकते है |KANYA SUMANGLA YOJANA का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों का उत्थान एवं उनका कल्याण करना है. हमारे देश में यह देखा गया है कि बेटी के पैदा होने पर उसके मां-बाप रिश्तेदार इतने खुश नहीं होते. जितना कि वह बेटे के पैदा होने पर होते हैं. बेटी का पैदा होना वह बोझ की तरह समझते हैं. तथा उनकी शिक्षा पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है और काफी कम उम्र में ही उनका विवाह कर दिया जाता है | उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य इन्ही बुराइयों को दूर करना तथा बेटियों को बेहतर जीवन प्रदान करना है |KANYA SUMANGLA YOJANA का लाभ कैसे मिलेगा
कन्या सुमंगला योजना का लाभ बेटियों कुल 6 किस्तों में दिया जायेगा जिसमे कुल 15 हजार रूपए दिए जायेंगे |
1 पहला क़िस्त के रूप में बेटी के जन्म के समय 2000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
2 दूसरी क़िस्त बेटी के 1 साल के होंगे पर अगर उसका पूर्ण टीकाकरण हुआ होगा तो 1000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
3 तीसरी क़िस्त के पैसे जब बेटी पहली कक्षा में प्रवेस लेगी तब 2000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
4 चौथी क़िस्त के पैसे बेटी के 6 छठी कक्षा में प्रवेस लेने पर 2000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
5 तीसरी क़िस्त के पैसे जब बेटी 9वीं कक्षा में प्रवेस लेगी तब 3000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
6 छठी क़िस्त क़िस्त के पैसे उन बेटियों को दिए जायेंगे जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास करके स्त्नातक डिग्री या काम से काम 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में अड्मिशन लिया होगा |
1 पहला क़िस्त के रूप में बेटी के जन्म के समय 2000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
2 दूसरी क़िस्त बेटी के 1 साल के होंगे पर अगर उसका पूर्ण टीकाकरण हुआ होगा तो 1000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
3 तीसरी क़िस्त के पैसे जब बेटी पहली कक्षा में प्रवेस लेगी तब 2000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
4 चौथी क़िस्त के पैसे बेटी के 6 छठी कक्षा में प्रवेस लेने पर 2000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
5 तीसरी क़िस्त के पैसे जब बेटी 9वीं कक्षा में प्रवेस लेगी तब 3000 हजार रूपए दिए जायेंगे |
6 छठी क़िस्त क़िस्त के पैसे उन बेटियों को दिए जायेंगे जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास करके स्त्नातक डिग्री या काम से काम 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में अड्मिशन लिया होगा |
कन्या सुमंगला योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए एड्रेस प्रोफ जैसे की Aadhar card, Voter Id card, Ration card, Telephone Bill, Water Bill में से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा |
और एक Identity Proof जैसे की Aadhar card, Voter Id card, Ration card, Pan card अदि दे सकते है |
आवेदन करने वाले की पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी देनी होगी |
जन्म लेने वाले बच्चे की फोटो ग्राफ तथा माता पिता के साथ बेटी की फोटो भी देनी होगी |
साथ ही Affidavit भी देना होगा |
हर क़िस्त के लिए अलग अलग दस्तावेज देंगे होंगे जो की इस प्रकार है |
कन्या सुमंगला योजना आवेदन
कन्या सुमंगला योजना के अब ऑनलाइन आवेदन जा सकते है जिसके लिए आपको कन्या सुमंगला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mksy.up.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको ( नागरिक सेवा पोर्टल ) Apply now यानि आवेदन करे का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे
फिर फिर आपके सामने कन्या सुमंगला योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
इस
फॉर्म में अपनी सभी जानकारी भरे जैसे आवेदन करने वाले का नाम बेटी का नाम
मोबाइल नंबर पता तथा अपनी आय और send OTP पर क्लिक करे फिर आपके दिए हुए
मोबाइल नंबर पर एक आएगा उसको डालदे फिर फिर बाकि की प्रिक्रिया पूरी करे और
आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
ये भी पढ़े :
Ayushman bharat Yojana आयुष्मान भारत योजनाकी पूरी जानकारी
फिर फिर आपके सामने कन्या सुमंगला योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
इस
फॉर्म में अपनी सभी जानकारी भरे जैसे आवेदन करने वाले का नाम बेटी का नाम
मोबाइल नंबर पता तथा अपनी आय और send OTP पर क्लिक करे फिर आपके दिए हुए
मोबाइल नंबर पर एक आएगा उसको डालदे फिर फिर बाकि की प्रिक्रिया पूरी करे और
आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
ये भी पढ़े :
बृद्धापेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदनकैसे करे ?
पोस्टऑफिस RD Account कैसे खोले
Voter id card बनवाने केलिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
प्रधानमंत्रीश्रमयोगी मानधन पेंशन योजना Eligibility Age limit
प्रधानमंत्रीकिसान सम्मान निधि योजना
10% सवर्णआरक्षण General Reservation Eligibility
प्रधानमंत्रीश्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में कैसे अप्लाईकरे
Kanya Sumangala Yojana Online Registration | Kanya Sumangala Yojana Official Website Link
Reviewed by Admin
on
Monday, September 30, 2019
Rating:

No comments: